{"vars":{"id": "130921:5012"}}

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में खेलों का महाकुंभ,शुरू हुई ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2025’

 

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2025 की “सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2025” का आयोजन पूरे जनपद के विभिन्न खेल मैदानों पर जोश और उत्साह के साथ किया जा रहा है। बुधवार को डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में जनपद स्तरीय बैडमिंटन, रिंग-टेनिस, कबड्डी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष एवं खाद्य सुरक्षा, का स्वागत प्रदीप अग्रहरि, महानगर अध्यक्ष सहित अधिकारियों ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर किया। विशेष अतिथि के रूप में महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक धर्मेंद्र सिंह और सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 9 टीमों ने भाग लिया, जिनके फाइनल मैच 31 अक्टूबर को होंगे। बैडमिंटन में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया — अस्मित कुमार, आख्या पाठक, तेजस सिंह, शालिनी राय और वीणा गौड़ ने अपने-अपने वर्गों में जीत दर्ज की।

रिंग-टेनिस में आदिशक्ति पांडेय, लक्ष्य केसरी और श्रेया यादव ने फाइनल में जगह बनाई, जबकि कबड्डी मुकाबलों में सेवापुरी, आराजीलाईन और आदमपुर की टीमों ने जीत हासिल की। एथलेटिक्स स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। 400 मीटर और 3000 मीटर दौड़ में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले के खेल परिदृश्य में नई ऊर्जा का संचार किया।

कार्यक्रम में डीआईओएस भोलेंद्र सिंह, बीएसए अनुराग श्रीवास्तव, आरएसओ विमला सिंह और अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना है।