काशी विद्यापीठ के छात्रों को मिला ग्लोबल टूरिज्म का अनुभव,सीखा पर्यटन उद्योग के गुर
Dec 21, 2025, 10:53 IST
Varanasi : आई.क्यू.ए.सी., महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने ताज होटल में आईआईए द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो एवं सेमिनार में सहभागिता की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यावहारिक अनुभव और करियर संभावनाओं से अवगत कराना रहा।
एक्सपो के पहले दिन काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टॉल्स और काउंटरों का अवलोकन कर पर्यटन क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों, नवाचारों और रोजगार की संभावनाओं की जानकारी प्राप्त की। यह अनुभव विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी साबित हुआ।
एक्सपो के दौरान विश्वविद्यालय के डायरेक्टर आउटरीच प्रो. संजय ने नीरज पारिख, राजेश भाटिया, उमेश जोगाई, राजेश जोगाई, होटलियर नरेंद्र लखवानी, उद्योगपति राजेश कुमार, आर.के. चौधरी सहित अन्य उद्यमियों से काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप से संबंधित एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित करने को लेकर वार्ता की।
इस शैक्षणिक भ्रमण में आई.क्यू.ए.सी. की निदेशक प्रो. नंदिनी सिंह, प्रो. आनंद शंकर चौधरी, कीर्ति राय, डॉ. कविता, डॉ. चंद्रमणि, डॉ. प्रियंका, डॉ. गणेश, डॉ. संतोष सहित अभिनव, धीरज और शांभवी आदि उपस्थित रहे।