वाराणसी में बीच गंगा में फंसी सैलानियों की नाव, NDRF ने 20 लोगों को बचाया
वाराणसी में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। ललिता घाट के सामने गंगा नदी में 20 सैलानियों से भरी एक नाव अचानक तेज धारा में फंस गई। नाव अनियंत्रित होकर बीच धारा में रुक गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों की जान बचा ली।
तेज धारा में फंसी नाव
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। बताया जा रहा है कि देश के अलग-अलग राज्यों से आए सैलानी गंगा आरती स्थल के पास नाव से भ्रमण कर रहे थे। तभी अचानक तेज हवा और नदी की धारा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया। नाविक के तमाम प्रयासों के बावजूद नाव आगे नहीं बढ़ सकी और बीच धारा में रुक गई। नाव में बैठे यात्रियों ने घबराकर शोर मचाना शुरू कर दिया और मदद के लिए हाथ हिलाने लगे।
NDRF की टीम ने दिखाया दम
इसी दौरान गंगा नदी में गश्त पर मौजूद NDRF टीम ने स्थिति को तुरंत भांप लिया। बिना समय गंवाए टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। दो मोटर बोटों और प्रशिक्षित गोताखोरों की मदद से NDRF के जवान कुछ ही मिनटों में संकटग्रस्त नाव तक पहुंचे।
उन्होंने सभी 20 सैलानियों को एक-एक कर सुरक्षित दूसरी नावों में शिफ्ट किया और उन्हें ललिता घाट तक सुरक्षित पहुंचाया। टीम की तत्परता और तेजी के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
जल पुलिस ने जारी की चेतावनी
घटना के बाद जल पुलिस ने सभी नाविकों को सख्त हिदायत दी है कि बिना लाइफ जैकेट के कोई भी नाव गंगा नदी में न उतारी जाए। मौसम को ध्यान में रखते हुए छोटी नावों के संचालन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। केवल मोटर बोटों को ही चलाने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही पुलिस की दो टीमें लगातार गंगा में निगरानी कर रही हैं ताकि किसी भी तरह की लापरवाही से बचा जा सके।वाराणसी में टला बड़ा हादसा : ललिता घाट के पास गंगा में फंसी सैलानियों से भरी नाव, NDRF ने 20 लोगों को बचाया