नए साल पर वाराणसी में ट्रैफिक डायवर्जन, 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक बदले रूट, गोदौलिया, मैदागिन, अस्सी घाट की ओर नो एंट्री
वाराणसी पुलिस ने नववर्ष 2026 के मद्देनज़र 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए हैं। भीड़, श्रद्धालुओं व पर्यटकों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध और कई मार्गों पर वैकल्पिक रूट व डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है।
Varanasi : नववर्ष 2026 के मद्देनज़र वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की यातायात शाखा ने शहर भर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। पुलिस के अनुसार इस दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए वाहनों के संचालन पर नियंत्रित व्यवस्था लागू की जा रही है।
यातायात पुलिस ने बताया कि अमर उजाला, लहुराबीर, मैदागिन, विशेश्वरगंज और गोलगड्डा क्षेत्र की ओर किसी भी तरह के बड़े चारपहिया वाहन, जैसे आर्माडिया व टेंपो ट्रैवलर आदि के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह ब्रॉडवे तिराहा, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा और गोदौलिया की दिशा में भी बड़े वाहनों का संचालन रोका जाएगा।
भीड़ बढ़ने पर लागू होंगे अतिरिक्त रूट डायवर्जन
यातायात विभाग ने संभावित भीड़ को देखते हुए वैकल्पिक रूट प्लान भी जारी किया है—
- अमर उजाला से लहुराबीर जाने वाले वाहनों को लकड़मंडी/तेलियाबाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- गोलगड्डा से विशेश्वरगंज की ओर जाने वाले वाहन राजघाट मार्ग पर मोड़े जाएंगे।
- विशेश्वरगंज से मैदागिन की ओर जाने वाले वाहनों को गोलगड्डा की ओर भेजा जाएगा।
- भेलूपुर से सोनारपुरा मार्ग बंद रहेगा, वाहन ब्रॉडवे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- ब्रॉडवे से अग्रवाल तिराहा जाने वाले वाहनों को रविन्द्रपुरी की ओर मोड़ा जाएगा।
अस्सी और रविदास घाट क्षेत्र के लिए विशेष व्यवस्था
- बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी घाट की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- नगवा चौराहा से रविदास/अस्सी घाट की ओर जाने वाले वाहनों को ट्रॉमा सेंटर की ओर भेजा जाएगा।
- पद्मश्री चौराहा से अस्सी मार्ग बंद रहेगा, वाहनों को रविन्द्रपुरी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
नमो घाट क्षेत्र में भी यातायात प्रतिबंध
- शूजाबाद से राजघाट की ओर बड़े व तीनपहिया वाहनों की एंट्री रोकी जाएगी, वाहन पड़ाव/रामनगर की ओर डायवर्ट होंगे।
- गोलगड्डा तिराहे से नमो घाट की ओर जाने वाले वाहनों को लकड़मंडी की ओर मोड़ा जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से की अपील
यातायात पुलिस ने नागरिकों से नियमों का पालन करने, निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचने की अपील की है। साथ ही किसी भी असुविधा पर हेल्पलाइन से संपर्क करने को कहा गया है।
ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर
- कंट्रोल रूम : +91 78398 56994
- हेल्पलाइन : +91 73172 02020
पुलिस का कहना है कि इस व्यवस्था का उद्देश्य नववर्ष के दौरान सुरक्षित और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करना है।