{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: फाइनेंसकर्मी से लूट, बदमाशों ने पीटकर सड़क पर फेंका, 4 नामजद समेत दो अज्ञात पर FIR

वाराणसी के सेवापुरी के जंसा क्षेत्र में फाइनेंसर राघवेंद्र त्रिपाठी से 31 अक्टूबर की रात लूट और मारपीट की गई। बदमाशों ने ₹23,050 लूटे और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर सड़क पर फेंक दिया। पीड़ित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस ने चार नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की है।
 

वाराणसी: सेवापुरी के जंसा थाना क्षेत्र के कुरौना बाजार के पास 31 अक्टूबर की देर रात टीवीएस कंपनी में फाइनेंस का काम करने वाले राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी के साथ लूट और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर पर्स और सामान छीन लिया, फिर उन्हें जमकर पीटा और बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, जब राघवेंद्र अपने परिवार के लिए घर लौट रहे थे। आरोपियों की उनसे कहा-सुनी हो गई। बदमाशों ने आगे जाकर उन्हें ओवरटेक किया, बाइक समेत जमीन पर गिरा दिया और लाठी-डंडे व अन्य हथियारों से पिटाई की। पिटाई के दौरान पीड़ित गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए; बदमाशों ने उनकी बाइक भी तोड़ दी और मौके से भाग निकले। पर्स में रखे हुए ₹23,050 भी बदमाशों ने छीन लिए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय व्यक्ति की मदद से गंभीर घायल राघवेंद्र को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक इलाज के दौरान हालत नाजुक मिली, इसलिए चिकित्सकों ने उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। 

तीन नवंबर को होश में आने पर राघवेंद्र ने जंसा गांव निवासी विशाल यादव, विक्की (उर्फ बाबा यादव), आरएन (उर्फ लालू यादव), मयंक यादव और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने जंसा थाना क्षेत्र के अनुसार नाबालिगों व वयस्कों के खिलाफ लूट, मारपीट, जानलेवा हमला व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस को घटना का मोबाइल-वीडियो भी सौंपा है, जिसमें हमले की कुछ झलकी दिखाई गयी है।

रोहनिया-जंसा थाना और संबंधित पुलिस अधिकारी फिलहाल आरोपितों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। CCTV और मोबाइल फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।