{"vars":{"id": "130921:5012"}}

बनारस में बनेगी यूपी की सबसे लंबी 21 किमी एलिवेटेड रोड, केंद्र ने दी 4100 करोड़ की मंजूरी

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उत्तर प्रदेश की अब तक की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड बनने जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की महत्वाकांक्षी 4100 करोड़ रुपये की इस परियोजना को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। 21 किलोमीटर लंबी यह रोड हरहुआ-राजातालाब आउटर रिंग रोड से शुरू होकर शहरी क्षेत्र में वरुणा नदी किनारे होते हुए नमो घाट तक जाएगी।

परियोजना के तहत रिंग रोड से नमो घाट के बीच चार प्रमुख स्थानों पर पुलों को जोड़ा जाएगा, जिससे शहर की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी सुधार आएगा। सूत्रों के अनुसार, प्रदेश में वर्तमान में सबसे लंबी एलिवेटेड रोड गाजियाबाद में 10 किलोमीटर की है, लेकिन बनारस वाली रोड इसकी दोगुनी लंबी होगी।

वरुणा कॉरिडोर को शहर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जोड़ने के प्रयास 2019 से ही चल रहे हैं। शुरू में कॉरिडोर किनारे ई-रिक्शा ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम विकसित करने की योजना बनी थी, लेकिन हर साल आने वाली बाढ़ के कारण कॉरिडोर डूब जाता था, जिससे योजना अमल में नहीं आ सकी।

इसके बाद 2022 में रिंग रोड फेज-2 से गुजरने वाले वरुणा किनारे एलिवेटेड रोड बनाने के लिए सर्वे शुरू हुआ था। हालांकि, भारी बजट की वजह से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब केंद्र की मंजूरी के बाद परियोजना जल्द धरातल पर उतरेगी, जिससे बनारस की यातायात व्यवस्था मजबूत होगी और बाढ़ जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी।