{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी से खजुराहो के बीच दौड़ेगी Vande Bharat Express, जानें ट्रेन की रूट और टाइमिंग 

 

Vande Bharat Express : वाराणसी से खजुराहो के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के धार्मिक व पर्यटन स्थलों को जोड़ते हुए चलेगी। ट्रेन वाया विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट और बांदा होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। लगभग 441 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन मात्र साढ़े 7 घंटे में तय करेगी।

इस महत्वपूर्ण जानकारी को मध्य प्रदेश के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया है। उन्होंने ट्रेन का पूरा टाइम टेबल और रेल मंत्री का संबंधित पत्र भी पोस्ट करते हुए इस फैसले को “बुंदेलखंड की जनता के लिए दीपावली का उपहार” बताया है।

वाराणसी और खजुराहो के बीच धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयासों से यह ट्रेन अब वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो को आपस में जोड़ेगी। इन शहरों का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व काफी गहरा है। इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने से धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और यात्रियों को तेज, आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। हालांकि अभी ट्रेन की सटीक शुरुआत की तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन रेलवे ने इसके स्टॉपेज और समय सारणी तय कर ली है।

सुबह 5 बजे वाराणसी से होगी रवाना

विष्णु दत्त शर्मा द्वारा साझा समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन का संचालन इस प्रकार रहेगा:

  • वाराणसी कैंट से प्रस्थान: सुबह 5:00 बजे

  • विंध्याचल आगमन: सुबह 6:55 बजे

  • प्रयागराज छिवकी आगमन: सुबह 8:00 बजे

  • चित्रकूट धाम: सुबह 10:05 बजे

  • बांदा: सुबह 11:05 बजे

  • महोबा: दोपहर 12:08 बजे

  • खजुराहो आगमन: दोपहर 1:10 बजे

वापसी यात्रा में ट्रेन खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर रात 11:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार

सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा , “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दीपावली पर बुंदेलखंड की जनता को शानदार उपहार दिया है। खजुराहो–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली मंजूरी के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री @narendramodi जी और रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी का हृदय से धन्यवाद।”

उन्होंने कहा कि यह ट्रेन न केवल तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और पर्यटन विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।