{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: शिवपुर में जाम से मिलेगी राहत, ₹179 करोड़ की लागत से बनेगा 745 मीटर लंबा आरओबी

 
वाराणसी। शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास जल्द ही जाम से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। सालों से अधर में लटके रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण को लेकर नया प्रस्ताव भेजा गया है। जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलेगी, ₹179.93 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण शुरू हो जाएगा।

शिवपुर में डेढ़ लाख लोगों को राहत की आस

शिवपुर यार्ड के एलसी-08 एसपीएल (लेवल क्रॉसिंग) के पास रोजाना हजारों वाहन और पैदल यात्री फंसते हैं। रेलवे स्टेशन के दोनों ओर लगभग डेढ़ लाख की आबादी रहती है, जो लंबे समय से आरओबी की मांग कर रही है। निदेशक, रेलवे स्टेशन (कैण्ट) ने बताया कि यह प्रकरण शिवपुर यार्ड में आरओबी निर्माण से जुड़ा हुआ है, जिसका प्रस्ताव यूपी स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन द्वारा तैयार कर राज्य सरकार को भेजा गया है।

मंजूरी के लिए भेजा गया प्रस्ताव

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आरओबी के निर्माण के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार के पास स्वीकृति के लिए लंबित है। पिछले सप्ताह रेलवे के मैनेजिंग डायरेक्टर को पत्र भेजकर इस कार्य को जल्द से जल्द मंजूरी देने का अनुरोध किया गया है, ताकि शिवपुर क्षेत्र में जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से राहत मिल सके।

₹179 करोड़ की लागत से बनेगा 745 मीटर लंबा पुल

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने बताया कि यह सेतु वाराणसी–जफराबाद रेल खंड के शिवपुर-बीरापट्टी स्टेशन के बीच, शिवपुर-तरना मार्ग पर बनाया जाएगा। सेतु की अनुमानित लंबाई लगभग 745.50 मीटर होगी और इसकी लागत करीब ₹17993.44 लाख (₹179.93 करोड़) आंकी गई है।

इसे वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है, जबकि निर्माण कार्य रेलवे की सहभागिता और वित्तीय संसाधन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।

फिलहाल नाले से गुजर रही है आवाजाही

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरओबी न बनने के कारण रेलवे ट्रैक के पास अस्थायी तौर पर बने नाले जैसे अंडरपास से ही आवागमन करना पड़ता है, जिससे बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रस्ताव पास होने के बाद आरओबी का निर्माण शुरू हो जाएगा, जिससे शिवपुर क्षेत्र को जाम और जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।