{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi : दिवाली की रात कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

 

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक कबाड़ की दुकान में अचानक भीषण आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि यह दुकान प्रदीप कुमार पुत्र रामचंद्र की है, जो कई सालों से यहां कबाड़ का कारोबार कर रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में कबाड़ के ढेर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने मिलकर बाल्टी और पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती रहीं।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। थोड़ी देर बाद दूसरी दमकल भी पहुंची और दोनों गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय पार्षद मदनमोहन तिवारी ने बताया कि कॉलोनी में स्थित एक खाली प्लॉट को कबाड़ कारोबारी को किराए पर दिया गया था। वहीं कबाड़ के ढेर में लगी आग ने भयावह रूप ले लिया। उन्होंने कहा कि आग इतनी तेज थी कि शुरुआती समय में ऐसा लगा मानो आसपास के मकान भी चपेट में आ जाएंगे। हालांकि, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी पटाखे की चिंगारी से यह आग लगी होगी। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि कबाड़ का सारा सामान जलकर खाक हो गया।