{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी : रोहनिया के अविलेशपुर गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, बुलडोजर के सामने खड़ी हो गई महिलाएं, किया विरोध

 

वाराणसी नगर निगम की टीम रोहनिया थाना क्षेत्र के अविलेशपुर गांव में शनिवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची। जैसे ही मकानों पर बुलडोजर चलना शुरू हुआ, मौके पर मौजूद महिलाओं ने कड़ा विरोध किया। कई महिलाएं बच्चों को लेकर बुलडोजर के सामने खड़ी हो गईं और कार्रवाई रोकने की कोशिश की।

नगर निगम की टीम जब महिलाओं को हटाने लगी तो उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान भावुक महिलाएं रोते-बिलखते हुए पुलिस को बद्दुआ देती नजर आईं। हालात उस वक्त और तनावपूर्ण हो गए जब एक महिला हाथ में हथौड़ा लेकर महिला दरोगा के सामने खड़ी हो गई, जबकि दूसरी महिला डंडा लेकर विरोध करती दिखाई दी।

स्थानीय महिला अर्चना ने कहा कि इस कार्रवाई से कई परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने दावा किया कि करीब 20 परिवारों के सामने आजीविका का सवाल खड़ा हो गया है और अब उनके घरों के चूल्हे नहीं जलेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे अपने अधिकारों के लिए चक्काजाम करेंगे। साथ ही पुलिस पर पैसे लेकर मनमानी और अराजकता करने का आरोप भी लगाया।

वहीं, नगर निगम की टीम ने कार्रवाई पूरी करते हुए सभी 20 मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया। मलबा हटाकर जमीन को टीनशेड की बाउंड्री बनाकर लॉक कर दिया गया। मौके पर अपर नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि यह जमीन सरकारी है, जिस पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया गया था, इसलिए नियमानुसार कार्रवाई की गई।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोहनिया, अखरी चौकी, चितईपुर और लोहता थानों की पुलिस फोर्स के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।