{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi: दशाश्वमेध की गंगा आरती में शामिल हुए एक्टर ऋषभ शेट्टी, Kanatara Chapter 1 की सफलता के लिए जताया आभार

 

वाराणसी: होम्बले फिल्म्स की महत्वाकांक्षी फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर पवित्र गंगा आरती में हिस्सा लिया।

2 अक्टूबर को कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हुई 'कांतारा: चैप्टर 1' को दर्शकों और आलोचकों से जबरदस्त प्रशंसा मिल रही है। यह फिल्म अपनी अनूठी कहानी, आस्था, संस्कृति और प्रकृति से गहरे जुड़ाव के कारण साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो चुकी है। ऋषभ शेट्टी ने वाराणसी में फिल्म की सफलता के लिए काशी विश्वनाथ को धन्यवाद अर्पित किया और गंगा आरती में शामिल होकर अपनी आभार प्रकट किया।

 

'कांतारा: चैप्टर 1' होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है, जिसमें म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान की प्रतिभाशाली टीम ने शानदार योगदान दिया है। फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है।

ऋषभ शेट्टी ने कहा, "वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होना मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव था। यह फिल्म हमारी संस्कृति और आस्था का उत्सव है और मैं दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं।" 

होम्बले फिल्म्स की यह फिल्म भारतीय सिनेमा में नई ऊंचाइयों को छू रही है, जो लोककथाओं, आध्यात्मिकता और सिनेमाई कारीगरी का अनूठा संगम प्रस्तुत करती है।