देव दीपावली को लेकर वाराणसी प्रशासन मुस्तैद, मंडलायुक्त ने गंगा घाटों पर देखी तैयारियां
Varanasi : आगामी देव दीपावली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को राजघाट और नमो घाट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मंडलायुक्त ने कहा कि नमो घाट पर वीवीआईपी और आम जनता की आवाजाही, आवश्यक स्थानों पर बैरिकेडिंग, स्मार्ट लाइटिंग, फ्लोरल डेकोरेशन, मंच व सेफ हाउस, आरती स्थल, रूट चार्ट, यातायात व्यवस्था और एक्सेस कंट्रोल से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को अविलंब दुरुस्त किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ/जल पुलिस की मोटर बोट से राजघाट से रविदास घाट तक गंगा तट के प्रमुख घाटों — निषादराज घाट, प्रहलाद घाट, तेलियानाला घाट, सक्का घाट, गोला घाट, त्रिलोचन घाट, बद्रीनारायण घाट, गाय घाट, शीतला घाट, बूँदीपरकोटा घाट, ब्रह्मा घाट, पंचगंगा घाट, मणिकर्णिका घाट, हरिश्चंद्र घाट और निरंजनी घाट का भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने चेतसिंह किले पर आयोजित होने वाले लेज़र लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही गंगा पार और ललिता घाट के सम्मुख रेती क्षेत्र में दीप प्रज्ज्वलन स्थलों की मार्किंग, ग्रीन आतिशबाजी स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और सफाई अभियानों की स्थिति की जानकारी ली।
मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर निगम साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि देव दीपावली विश्वस्तरीय आयोजन है, अतः सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तत्परता से करें।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार तथा स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारी उपस्थित रहे।