{"vars":{"id": "130921:5012"}}

घने कोहरे ने रोकी उड़ानें, वाराणसी एयरपोर्ट पर 9 फ्लाइट रद्द, 10 डायवर्ट

वाराणसी एयरपोर्ट पर गुरुवार को घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण विमान सेवाएं प्रभावित रहीं। खराब मौसम की वजह से 9 फ्लाइट रद्द कर दी गईं, जबकि 10 उड़ानों को सुरक्षा कारणों से अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।

 

वाराणसी: घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। खराब मौसम की वजह से जहां 9 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, वहीं 10 फ्लाइट्स को अन्य एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार सुबह से ही रनवे पर दृश्यता मानक से नीचे चली गई, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से उड़ानों का संचालन संभव नहीं हो सका। कई विमानों को लखनऊ, दिल्ली और अन्य नजदीकी एयरपोर्ट्स की ओर मोड़ दिया गया।

निरस्त की गई उड़ानें

मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द रहीं। इनमें मुंबई–वाराणसी, दिल्ली–वाराणसी और हैदराबाद–वाराणसी सेक्टर की कई नियमित फ्लाइट्स शामिल हैं।

डायवर्ट की गई उड़ानें

दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, खजुराहो, शारजाह और बेंगलुरु से वाराणसी आने वाली कुल 10 उड़ानों को खराब मौसम के चलते वैकल्पिक एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति एयरलाइंस से जरूर जांच लें। मौसम में सुधार होने के बाद ही उड़ान संचालन सामान्य होने की संभावना है।