वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर संदिग्ध हाल में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वाराणसी: वाराणसी-आजमगढ़ फोरलेन पर चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित कपसा गांव के पास शुक्रवार देर रात एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सोनू गुप्ता के रूप में हुई। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर उसकी बाइक भी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में घटना को हादसा मानते हुए शव को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेज दिया।
परिजनों ने उठाए मौत पर सवाल
पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन मृतक सोनू गुप्ता के परिजनों ने दुर्घटना मानने से साफ इंकार कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सोनू की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है। आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क पर धरना शुरू कर दिया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
परिजनों का आरोप
परिजनों का कहना है कि सोनू कपसा इलाके में तगादा कर बाइक से लौट रहे थे। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर दानगंज बाइपास पर अधूरी सड़क होने के कारण रास्ता मिट्टी डालकर बंद किया गया है। सोनू इसी स्थान के पास सड़क किनारे मृत मिला। परिजनों का आरोप है कि यह सामान्य सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या है।
रात में राहगीरों ने सोनू को गिरा देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक सोनू गुप्ता मवईया चोलापुर निवासी थे और कृषि उत्पाद जैसे गेहूं, चावल आदि की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। उनकी शादी एक वर्ष पूर्व लखनपुर निवासी काजल गुप्ता से हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि सोनू महमूदपुर से लौटते समय कपसा के पास मिट्टी के ढेर की वजह से बाइक असंतुलित होकर गिर गए होंगे।
क्या अधूरी सड़क और अंधेरा बना हादसों की वजह
ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन कपसा बाईपास से लगभग एक किलोमीटर आगे अधूरी पड़ी है। नेशनल हाईवे विभाग ने यातायात रोकने के लिए मिट्टी का ऊंचा ढेर लगा है। अंधेरा, सुनसान इलाका और अधूरा निर्माण इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
पुलिस और ग्रामीणों में तनातनी
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिस को रोक दिया। मौके पर माहौल तनावपूर्ण रहा और पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास करती रही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।