वाराणसी बार एसोसिएशन चुनाव आज, 12 पदों के लिए 53 प्रत्याशी आजमाएंगे अपना भाग्य
वाराणसी में बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव आज, अध्यक्ष-महामंत्री समेत 12 पदों के लिए 53 प्रत्याशी मैदान में। मतदान को लेकर कड़े नियम और सुरक्षा व्यवस्था।
वाराणसी: बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को होने वाले इस चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री सहित कुल 12 पदों के लिए 53 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला बार एसोसिएशन के मतदाता करेंगे।
वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा ने बताया कि मतदान बनारस बार एसोसिएशन भवन के सभागार में कराया जाएगा। मतदान के लिए अधिवक्ताओं को बार काउंसिल द्वारा जारी सीओपी कार्ड या सीओपी प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। आवश्यक दस्तावेज के अभाव में मतदाताओं को मतदान से वंचित कर दिया जाएगा।
मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। मतदान स्थल के बाहर मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेरेकेडिंग की व्यवस्था की गई है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री जैसे बैनर, पोस्टर या कटआउट लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
चुनाव समिति ने स्पष्ट किया है कि मतपत्र की फोटो लेना प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित मतपत्र को निरस्त कर दिया जाएगा।
चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ समिति अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा ने समिति सदस्यों सुरेश श्रीवास्तव, प्रमोद पाठक, शमीम अहमद, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तारकनाथ गांगुली, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अजय बरनवाल, कमलेश यादव सहित अन्य सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।