{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: बेनियाबाग पुराने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़कर बनेगा नया कॉम्प्लेक्स, पार्किंग सुविधा भी होगी

 

वाराणसी। पान दरीबा पुलिस चौकी के पीछे स्थित पुराने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़कर नया बेनियाबाग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। यह कॉम्प्लेक्स दशाश्वमेध जोन कार्यालय से महज कुछ दूरी पर होगा, जिससे स्थानीय लोगों और खरीदारों को काफी सुविधा मिलेगी। नए कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि खरीदारी करने आने वालों की गाड़ियां आसानी से पार्क हो सकें।

नगर निगम की ओर से पुराने कॉम्प्लेक्स को हटाकर आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना पर काम चल रहा है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने इसके लिए प्रस्ताव मांगा है। जल्द ही इंजीनियरों की टीम मौके पर निरीक्षण करेगी। अधिकारियों के अनुसार, कॉम्प्लेक्स की ड्राइंग और डिजाइन पर काम चल रहा है तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

बता दें कि बेनियाबाग क्षेत्र के मौजूदा पुराने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भूतल पर 16 और प्रथम तल पर 14 दुकानें हैं। कुल 30 दुकानों पर दुकानदारों का 24.50 लाख रुपये का किराया बकाया है। कई दुकानदार लंबे समय से किराया जमा नहीं कर रहे थे, जिसके चलते पूर्व में उन्हें कई बार नोटिस जारी किए गए। पिछले दिनों नगर निगम ने इन दुकानों को अपने कब्जे में ले लिया था, जिससे निगम और दुकानदारों के बीच कई बार विवाद भी हुआ। बाद में मामला ठंडा पड़ गया था।

क्षेत्रीय पार्षद श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों अधिकारियों ने यहां निरीक्षण किया था, जिसके बाद नए कॉम्प्लेक्स बनाने की चर्चा तेज हुई। इस नए निर्माण से क्षेत्र के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।