{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: नशे में पार्किंग को लेकर झगड़ा, युवक को चाकू मारकर किया घायल

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा में पार्किंग विवाद के दौरान नशे में युवक पर चाकू से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में देर रात पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नशे की हालत में हुए इस विवाद के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, देव पोखरी निवासी मटरू उर्फ राहुल का बजरडीहा इलाके में रहने वाले पंकज मौर्य से वाहन पार्क करने को लेकर कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। इसी दौरान पंकज मौर्य ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे मटरू उर्फ राहुल के पेट के ऊपरी हिस्से में गंभीर चोट आई।

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घायल युवक की पत्नी आरती देवी की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज मौर्य को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। क्षेत्र में हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।