{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi: BHU की प्रोफेसर डॉ. कनु प्रिया को ललित कला अकादमी का प्रतिष्ठित पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

 

Varanasi: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कला संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कनु प्रिया को प्रतिष्ठित ललित कला अकादमी का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह सम्मान उन्हें 64वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी और अकादमी के 71वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया।

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने डॉ. कनु प्रिया को उनकी मल्टी-मीडिया कलाकृति "ब्रिंक ऑफ एन्हाइलेशन" के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया। इस कृति में उन्होंने समकालीन समाज की जटिलताओं को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया है। समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित थे। डॉ. कनु प्रिया को पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपये की नकद राशि, एक प्रमाणपत्र और एक स्मृति-चिह्न प्रदान किया गया।

पहले भी मिल चुका है कालिदास सम्मान

Varanasi के BHU की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कनु प्रिया को वर्ष 2020 में कालिदास अकादमी, उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस उपलब्धि पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ उनके शिक्षकीय और रचनात्मक जीवन के संतुलन का प्रतीक है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

कुलपति ने दी बधाई

Varanasi के BHU के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने डॉ. कनु प्रिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय समुदाय में इस उपलब्धि को लेकर गर्व और उत्साह का माहौल है।