{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi: बरेका में "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के तहत मैराथन, साइकिलोथान और वाकथान का भव्य आयोजन

 

Varanasi: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में शुक्रवार को महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत मैराथन, साइकिलोथान और वाकथान का आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे गोल्फ कोर्स गेट से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर इन टीमों को रवाना किया।

साइकिलोथान और मैराथन का मार्ग गोल्फ कोर्स गेट से शुरू होकर आरपीएफ चेक पोस्ट, सूर्य सरोवर, इंटरमीडिएट कॉलेज चौराहा, नाथूपुर रेलवे क्रॉसिंग और प्रशासन भवन तिराहा से होते हुए Varanasi के बरेका स्टेडियम गेट तक था। वाकथान का मार्ग गोल्फ कोर्स गेट से शुरू होकर आरपीएफ चेक पोस्ट, कुंदन, रेलवे आवास 122, 152, 181 और सिनेमा हॉल तिराहा से होते हुए बरेका स्टेडियम गेट तक निर्धारित था।

आयोजन के दौरान "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" और "हरित बरेका, स्वस्थ बरेका" जैसे नारों से बरेका परिसर गूंज उठा। प्रतिभागियों के हाथों में स्वच्छता को समर्पित आकर्षक पोस्टर और बैनर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे थे। इस अवसर पर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि हमारे जीवन का मूलभूत आधार है। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ और प्रगतिशील समाज का निर्माण करता है।"

आयोजन में Varanasi BLW के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) श्री सुनील कुमार, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (विद्युत) श्री अनुराग कुमार गुप्ता, मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री राम जन्म चौबे, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, रेल सुरक्षा बल निरीक्षक श्री के.के. सिंह, वरिष्ठ कोच बास्केटबॉल श्री राजू यादव, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, खेल प्रशिक्षक, प्रशिक्षु और बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।