{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: दिनदहाड़े दबंगई, कार में फंसी बाइक को घसीटते हुए पहुंच गए पुलिस चौकी

वाराणसी कैंट इलाके में दिनदहाड़े कार सवारों की दबंगई सामने आई, जहां एक बाइक को कार में फंसाकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा गया। घटना अर्दली बाजार पुलिस चौकी तक पहुंची, लेकिन आपसी समझौते के चलते मामला दर्ज नहीं हो सका।

 

वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार को खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाने वाली घटना देखने को मिली। यूपी कॉलेज परिसर के पास हुए विवाद के बाद कार सवार युवकों ने एक बाइक को कार में फंसाकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए अर्दली बाजार पुलिस चौकी तक पहुंचा दिया। दिनदहाड़े इस सनसनीखेज घटना को देखकर राहगीर और दुकानदार सहम गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंदौली के एक ब्लॉक प्रमुख का बेटा अपने दोस्तों के साथ लक्जरी कार से यूपी कॉलेज परिसर पहुंचा था। इसी दौरान कार चालक ने कॉलेज के दो छात्रों की बाइक में टक्कर मार दी। आरोप है कि टक्कर के बाद कार सवार मौके से भागने लगे। छात्रों ने पीछा कर कुछ दूरी पर कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच कार चालक ने अचानक रफ्तार बढ़ा दी।

तेज गति में बाइक कार में फंस गई, लेकिन कार सवारों ने बिना रुके बाइक को घसीटना जारी रखा। करीब एक किलोमीटर तक चिंगारी उठाती बाइक के साथ कार दौड़ती रही और अंततः अर्दली बाजार पुलिस चौकी पर जाकर रुकी। बाइक घसीटे जाने के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

घटना से आक्रोशित लोगों ने कार के शीशे तोड़ दिए। सूचना पर कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, कानूनी कार्रवाई से पहले ही दोनों पक्षों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए और आपसी समझौते के बाद मामला शांत करा दिया गया।

पीड़ित पक्ष द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है, इसलिए मामले में आगे की विधिक कार्रवाई नहीं हो सकी। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने एक बार फिर शहर में कानून व्यवस्था और दबंगई को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।