Varanasi : सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव आज, 7,636 मतदाता चुनेंगे 20 पदों के प्रतिनिधि
वाराणसी सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान कराया जाएगा। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में कुल 7,636 मतदाता अध्यक्ष और महामंत्री सहित 20 पदों के लिए अपने प्रतिनिधि चुनेंगे। चुनाव को लेकर बार परिसर में गहमागहमी बनी हुई है।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राधेलाल श्रीवास्तव और सदस्य संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए कुल 77 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 95 मतदान बूथ और 17 मतपत्र टेबल लगाए गए हैं। आजीवन सदस्यों के लिए भूतल पर मतदान की व्यवस्था की गई है, जबकि साधारण सदस्य प्रथम तल पर अपने वोट डालेंगे।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी व्यवस्था
चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 60 सहायक चुनाव अधिकारियों की तैनाती की गई है। वहीं प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अंतिम समय तक प्रचार में जुटे रहे। बार परिसर में पूरे दिन चुनावी माहौल बना रहने की संभावना है।
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
अमित कुमार तिवारी, आनंद कुमार मिश्र, कृपाशंकर सिंह, घनश्याम सिंह भेलखां, प्रभात सिंह चौहान, प्रभाशंकर मिश्र, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, बासुदेव पटेल, रामसेवक प्रसाद, विनोद शंकर सिंह, शशिकांत दुबे, हौशिला प्रसाद पटेल और समीर कुमार सिंह।
महामंत्री पद के उम्मीदवार
अनूप कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, किशन यादव, कृपाशंकर श्रीवास्तव, जवाहिर लाल गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंह, माधव प्रसाद पांडेय, विनय कुमार जायसवाल, वीरेंद्र कुमार पंडित, सुभाषनंदन चतुर्वेदी और सूर्यभान तिवारी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
अभिमन्यु मिश्रा मन्नू, निहालुद्दीन, नृपेंद्र प्रताप सिंह ‘नन्हे’, पंकज कुमार मिश्र, विमला यादव, संजय कुमार श्रीवास्तव और सरमू यादव।
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
जितेंद्र यादव ‘गुड्डू’, निशा उपाध्याय और पंकज कुमार उपाध्याय।
कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
विवेक कुमार पांडेय, आशीष कुमार चौहान, सतीश कुमार वर्मा, संतोष कुमार पांडेय और सुशील कुमार मौर्य।
संयुक्त मंत्री (प्रकाशन एवं पुस्तकालय)
मनोज कुमार शुक्ल और राज बाबू गौतम।
संयुक्त मंत्री (प्रशासन)
अभिषेक कुमार चौबे ‘मोनू’, लालबहादुर लाल, विवेक कुमार, विधु प्रकाश पांडेय, नवनीत कुमार पांडेय, संजय कुमार पांडेय और सीता।
आय-व्यय निरीक्षक
आनंद प्रकाश उपाध्याय और मणि शंकर पांडेय।
प्रबंध समिति सदस्य (15 वर्ष से कम लेकिन 7 वर्ष से अधिक अनुभव वाले)
अजय कुमार उपाध्याय, अजीत कुमार मौर्य, अनुज कुमार सिंह, अनूप कुमार तिवारी, अदील सिद्दीकी, अभिषेक कुमार द्विवेदी, अभिषेक सिंह यादव, अशोक कुमार सिंह यादव, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, विजय शंकर यादव, नवनीत कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, शिवेंद्र प्रताप सिंह और शिव कुमार चौरसिया।
चुनाव परिणामों को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।