{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: कचहरी ब्लास्ट को हुए 18 साल, CBI जांच और CISF सुरक्षा की मांग

बनारस कचहरी सीरियल ब्लास्ट में शहीद हुए अधिवक्ताओं को 18वीं बरसी पर श्रद्धांजलि दी गई। अधिवक्ताओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की और आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने पर नाराज़गी जताई। CBI जांच और कचहरी सुरक्षा CISF को सौंपने की मांग की गई।

 

वाराणसी: बनारस कचहरी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट को आज 18 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। शहीद साथियों को याद करते हुए रविवार को दोपहर 11 बजे अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में एकत्र होकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्तियाँ जलाई गईं।

श्रद्धांजलि सभा में बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश तिवारी, महामंत्री शशांक श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, संयुक्त मंत्री सीबीए सत्य प्रकाश सिंह सुनील, राहुल श्रीवास्तव और अंकुर प्रकाश सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने 18 साल बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने जिला जज को लिखित प्रत्यावेदन सौंपते हुए बम ब्लास्ट मामले की जांच CBI को सौंपने की मांग की। साथ ही कचहरी की सुरक्षा को CISF के हवाले करने की भी आवश्यकता बताई।