{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: पहलगाम आतंकी हमले के नाम पर 28.65 लाख की साइबर ठगी, पुलिस जांच में जुटी
 

 

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के निवासी रामजन्म प्रसाद को साइबर ठगों ने पहलगाम आतंकी हमले में नाम जुड़ने का डर दिखाकर 28 लाख 65 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित रामजन्म प्रसाद ने बताया कि 6 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को एटीएस लखनऊ का अधिकारी बताया और कहा कि उनका नाम पहलगाम आतंकी हमले में आया है। फौरन एटीएस पुणे कार्यालय पहुंचकर दस्तावेजों के साथ एनओसी लेने की सलाह दी गई।

12 मिनट की बातचीत में ठगों ने पीड़ित को डराया-धमकाया। कहा गया कि उनका अकाउंट चेक किया जाएगा और अगर बचना है तो अकाउंट खाली करना होगा, वरना उम्रकैद हो सकती है। ठगों ने घर में किसी से बात करने से भी मना कर दिया।

रामजन्म प्रसाद के अनुसार, 6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ठगों ने लगातार कॉल कर डराया। कई अलग-अलग लोगों ने बात की। कहा गया कि जांच पूरी होने तक अकाउंट शून्य दिखाना होगा। इसके बाद 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ठगों द्वारा बताए गए खातों में उन्होंने 28 लाख 65 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान वे घरवालों से भी नहीं मिले।

सारा पैसा ट्रांसफर करने के बाद जब उस नंबर पर कॉल की तो स्विच ऑफ मिला। तब उन्हें ठगी का शक हुआ। घर में चर्चा करने पर साइबर फ्रॉड की जानकारी हुई और पुलिस से संपर्क किया।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डिजिटल फुटप्रिंट्स लिए जा रहे हैं और मोबाइल नंबर के आधार पर ठगों को ट्रैक किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।