दालमंडी चौड़ीकरण योजना पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू, भारी फोर्स तैनात, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत सोमवार से बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई। चौक थाने की ओर से प्रवेश कर मलबा हटाया जा रहा है। दुकानदारों ने ध्वस्तीकरण का विरोध किया।
वाराणसी: दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत ध्वस्तीकरण अभियान सोमवार से और तेज हो गया। सुबह चौक थाना की ओर से बुलडोजर ने दालमंडी में प्रवेश किया, जिसके बाद मलबा हटाने और अवैध संरचनाओं को तोड़ने का काम शुरू किया गया। मौके पर मजदूरों द्वारा भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन के अनुसार, दालमंडी में पहले हथौड़ों से तोड़फोड़ की गई थी, जबकि अब भारी मशीनों (बुलडोजर) के जरिए मकानों और दुकानों को ध्वस्त किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस, प्रशासन और पीडब्ल्यूडी की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। एहतियातन भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, वहीं वरिष्ठ अधिकारी भी स्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
इधर, दुकानों के ध्वस्तीकरण के लिए बुलडोजर पहुंचते ही दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। कई दुकानदार अपने मकानों और दुकानों के सामने खड़े हो गए। उनका कहना है कि प्रशासन दो महीने पहले जो बातें कह रहा था, वही आज भी दोहराई जा रही हैं।
दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन यह कहकर कार्रवाई कर रहा है कि मकान का नक्शा पास नहीं है या निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्माण नहीं हुआ, जबकि उनके अनुसार उनके मकान मानकों के विरुद्ध नहीं बनाए गए हैं। दुकानदारों ने कार्रवाई रोकने की मांग की है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ध्वस्तीकरण योजना के अनुसार और कानून के दायरे में किया जा रहा है। स्थिति को नियंत्रित बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।