Varanasi: 18 से 22 अक्टूबर तक मां अन्नपूर्णा के दर्शन, मंदिर में उत्सव की तैयारियां जोरों पर
एडीसीपी ने मंदिर के महंत शंकर पुरी से मुलाकात कर दर्शन और पूजन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने श्रद्धालुओं के प्रवेश-निकास मार्गों, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की भी जांच की गई। एडीसीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, वृद्ध, महिला और दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखने को कहा।
महंत शंकर पुरी ने बताया कि मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों में बैरिकेडिंग, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और कैमरों की निगरानी की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन 18 से 22 अक्टूबर तक होंगे। इस दौरान हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए कतारबद्ध होंगे। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम शुरू कर दिए हैं।