{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनीं फरियादियों की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश

 

Varanasi: जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शिकायतों का सुचितापूर्ण ढंग से निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसी स्थिति में अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इसके साथ ही, सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में जनसुनवाई करें और समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।