{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं, समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

 

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि जनता की शिकायतों को केवल औपचारिकता के तौर पर न निपटाया जाए, बल्कि हर मामले में संतोषजनक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों से शिकायतकर्ताओं से व्यक्तिगत संपर्क कर उनकी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।