वाराणसी: डीएम सत्येन्द्र कुमार ने ग्राम पंचायत में लगाई जन चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शुक्रवार को विकास खंड काशी विद्यापीठ के ग्राम पंचायत रामपुर में जन चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्थानीय स्तर पर क्रियान्वयन का सत्यापन किया।
चौपाल में जिलाधिकारी ने "गांव की समस्या, गांव में समाधान" के सिद्धांत पर अमल करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीणों से राशन वितरण, बिजली, पानी, दवा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई।
जिन पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त नहीं हो रही थी, उनके बारे में जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी तथा संबंधित अधिकारियों को कैम्प लगाकर योजनाओं की औपचारिकताएं पूरी कराने के निर्देश दिए। चौपाल में उपस्थित जनता से हाथ उठवाकर विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्ति की पुष्टि कराई गई, जिसमें अधिकांश ग्रामीणों ने संतुष्टि व्यक्त की। मनरेगा के तहत तालाब निर्माण, गली-नाली निर्माण, हैंडपंप रिबोर, सफाई व्यवस्था आदि कार्यों की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सफाई अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की तथा अधिकारियों को गांव में सफाई कार्य तत्परता से कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने आवास, शौचालय तथा पेंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और ग्रामीणों का पक्ष सुना।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय रामपुर का निरीक्षण भी किया तथा निर्देश दिए कि पंचायत सचिवालय को जन सेवा केंद्र के रूप में विकसित कर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को यहीं उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।