{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi : PHC पिंडरा के औचक निरीक्षण पर पहुंचे DM, बाहर की दवा लिखने पर दो डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट को किया निलंबित

 

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिंडरा के दो डॉक्टरों और एक फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मरीजों को अस्पताल की बजाय बाहर की दवा लिखने की शिकायत पर की गई।

शनिवार को डीएम ने अचानक पीएचसी पिंडरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब एक मरीज से पूछताछ की गई, तो पता चला कि उसे अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के बजाय बाहर की दवा खरीदने के लिए कहा गया था। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अरविंद और फार्मासिस्ट अभिमन्यु से जवाब मांगा। तीनों के जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर डीएम ने तुरंत तीनों को निलंबित करने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्पताल में इलाज के दौरान केवल उपलब्ध दवाएं ही लिखी जाएं और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक दवाओं की जानकारी मरीजों को दी जाए। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की कमी, दवा वितरण में अनियमितता और स्टाफ की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताई।

डीएम सत्येंद्र कुमार ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बाहर की दवा लिखना गंभीर लापरवाही है और आगे से ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित जांच, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता और मरीजों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।