{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi DM : जिलाधिकारी ने रामनगर स्थित राजकीय बाल गृह और बालिका गृह का किया निरीक्षण

 

Varanasi : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार (Varanasi DM) ने शुक्रवार को राजकीय बाल गृह और बालिका गृह, रामनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्था में निवासरत बच्चों से संवाद कर उन्हें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और उनके स्वास्थ्य, भोजन तथा मानसिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

Varanasi DM

जिलाधिकारी ने अधीक्षिका को निर्देशित किया कि बालक एवं बालिकाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए तथा उन्हें निर्धारित मीनू के अनुसार पोषक भोजन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, बालिकाओं की समय-समय पर काउंसिलिंग कराए जाने की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो बालिकाएं अपने परिजनों के पास वापस जाना चाहती हैं, उनके लिए बाल कल्याण समिति के माध्यम से नियमानुसार कार्रवाई की जाए और अभिभावकों से संवाद स्थापित कर घर वापसी सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने संरक्षण अधिकारी को नियमित निरीक्षण करने और उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया और दर्ज प्रविष्टियों का परीक्षण किया।

सत्येन्द्र कुमार ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि राजकीय बालिका गृह में किसी पुरुष कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील संस्था है और महिला स्टाफ की उपस्थिति ही सुनिश्चित की जानी चाहिए।

जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि राजकीय दिशानिर्देशों (government guidelines) के अनुसार सभी सुविधाएं समयबद्ध रूप से बाल गृह में उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वहाँ रह रहे बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।