वाराणसी: IMA में नई कार्यकारिणी के लिए डॉक्टर्स डालेंगे वोट, 21 दिसंबर को 79 पदों के लिए वोटिंग
वाराणसी। शाखा की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया सोमवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई। नामांकन पत्रों का वितरण आज से शुरू हो गया है और यह प्रक्रिया 29 नवंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र आईएमए परिसर में बने चुनाव कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।
चुनाव अधिकारी डॉ. अजीत सैगल ने बताया कि इस बार कुल 79 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। इसमें मुख्य 14 पद शामिल हैं – अध्यक्ष (1), उपाध्यक्ष (3), संयुक्त सचिव (2), सचिव (1), वित्त सचिव (1), साइंटिफिक सचिव (1), सचिव जनसंपर्क (1), सोशल सेक्रेटरी (1), लाइब्रेरी सेक्रेटरी (1), प्रॉपर्टी सेक्रेटरी (1) और इंटरनल ऑडिटर (1)। इसके अलावा एक्जीक्यूटिव काउंसिल के 21 सदस्य और स्टेट काउंसिल के लिए 44 प्रतिनिधियों का भी चुनाव होगा।
चुनाव की प्रमुख तिथियां इस प्रकार हैं:
- नामांकन पत्र वितरण: आज से 29 नवंबर तक
- नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 6 दिसंबर
- नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध प्रत्याशियों की सूची जारी: 8 दिसंबर
- नाम वापसी की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर शाम 5 बजे तक
- अंतिम प्रत्याशी सूची जारी होने के बाद मतदान: 21 दिसंबर (सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक)
- मतगणना: 21 दिसंबर को ही शाम 6 बजे से