वाराणसी: डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया चक्का जाम
वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से 50 वर्षीय छोटेलाल उर्फ जुगनू की मौके पर मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर NH पर जाम लगा दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया और चालक की तलाश शुरू कर दी।
वाराणसी: राजातालाब थाना क्षेत्र में सर्विस रोड पर 50 वर्षीय बुजुर्ग की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। मिर्जापुर जिले के दियाव गांव के 50 वर्षीय छोटेलाल उर्फ जुगनू साइकिल से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। कुछ ही देर बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण भी पहुंच गए और गुस्से में शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब मौके पर पहुंचे और मिर्जामुराद, रोहनिया और जंसा थानों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन और स्थानीय लोग अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। अंत में पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर सड़क खाली करानी पड़ी, जिसके बाद लगभग एक घंटे बाद जाम खत्म हुआ और यातायात बहाल हो सका।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सर्विस रोड पर तेज रफ्तार भारी वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।