Varanasi: वाराणसी के ESIC मेडिकल कॉलेज में टाटा के सहयोग जल्द शुरू होगी कैंसर यूनिट, मरीजों को मिलेगी राहत
Varanasi: पांडेयपुर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कैंसर के उपचार की सुविधा जल्द शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में यहां मेडिकल या सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीजों को टाटा कैंसर अस्पताल रेफर करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए अस्पताल प्रशासन टाटा कैंसर अस्पताल के सहयोग से कैंसर यूनिट खोलने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
बीते शुक्रवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने Varanasi स्थित अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान कैंसर सर्जन की कमी का मुद्दा उठा। मंत्री ने बेंगलुरु के ईएसआईसी अस्पताल का उदाहरण देते हुए सुझाव दिया कि वहां की तर्ज पर वाराणसी में भी बाहर से डॉक्टर बुलाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टाटा कैंसर अस्पताल के विशेषज्ञों को यहां बुलाकर मरीजों का इलाज और सर्जरी की व्यवस्था की जा सकती है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके राय ने बताया कि प्रतिदिन 160-170 कैंसर मरीज अस्पताल पहुंचते हैं, जिनमें 2-3 नए मरीज शामिल होते हैं। इनमें से अधिकांश को टाटा कैंसर अस्पताल रेफर किया जाता है, जहां लंबी कतार के कारण मरीजों को परेशानी होती है। टाटा अस्पताल केवल भर्ती की स्थिति वाले मरीजों को ही प्राथमिकता देता है। ऐसे में ईएसआईसी में कैंसर यूनिट शुरू होने से मरीजों को फॉलोअप और कीमोथेरेपी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इससे पूर्वांचल और बिहार के मरीजों को विशेष राहत मिलेगी।
Varanasi में पहले से ही कैंसर के तीन सरकारी संस्थान कार्यरत हैं। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में मेडिकल और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, टाटा मेमोरियल संस्थान से संबद्ध सुंदरपुर और लहरतारा में कैंसर अस्पताल संचालित हैं। अब ईएसआईसी में कैंसर यूनिट शुरू होने से मरीजों को और बेहतर सुविधा मिलेगी।
डॉ. राय ने बताया कि Varanasi ESIC अस्पताल में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी विभाग जैसे गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी, एनेस्थीसिया, पीडियाट्रिक्स, पैथोलॉजी, डेंटल और स्किन विभाग पहले से संचालित हैं। कैंसर यूनिट के शुरू होने से अस्पताल की सेवाएं और व्यापक होंगी।