{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi : जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, विवाद सुलझाने गई पुलिस पर भी पथराव, सब इंस्पेक्टर की बाइक फूंकी

 

वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव में सोमवार रात जुए के खेल को लेकर हुआ विवाद हिंसा में बदल गया। बताया जा रहा है कि जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने का प्रयास करने लगी।

लेकिन तभी भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने अचानक पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। उपद्रवियों ने मौके पर खड़ी सब इंस्पेक्टर कौशल किशोर की बाइक को आग के हवाले कर दिया, जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।

सूचना पाकर एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया। एसीपी श्रीवास्तव ने बताया कि यह झगड़ा हरिजन और वनवासी समुदाय के बीच हुआ था। अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

इलाके में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। ग्रामीणों का कहना है कि विवाद की शुरुआत भले ही जुए को लेकर हुई हो, लेकिन हिंसा भड़काने में कुछ बाहरी लोगों की भी भूमिका रही है।