{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi: वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से नाव पर बैठ, गंगा आरती देखना फिर हुआ बंद

 

Varanasi: गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने के कारण मंगलवार को नाव पर बैठकर गंगा आरती दिखाने पर रोक लगा दी गई। नाविकों की मांग पर जल पुलिस ने रविवार को पर्यटकों को नाव में बैठाने की अनुमति दी थी।

इससे पहले सोमवार को 47 दिनों के नौका संचालन बंदी के बाद करीब आठ हजार पर्यटकों ने नावों में बैठकर गंगा की गोद से Varanasi में आरती का आनंद लिया था। हालांकि, गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल पुलिस ने मंगलवार को नौका संचालन पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया।