वाराणसी में गरबा-डांडिया कार्यक्रम रद्द : Pawan Singh के नाम पर बिके 4 हजार टिकट, बोले दर्शक- हमारे संग हुआ स्कैम…
Varanasi Pawan Singh Garba Event : होटल डी-पेरिस में मंगलवार को होने वाला गरबा-डांडिया कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिया गया। इस इवेंट में भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) को आमंत्रित किया गया था और करीब चार हजार टिकट पहले ही बिक चुके थे। शाम 6 बजे जैसे ही लोग होटल पहुंचे, उन्हें जानकारी दी गई कि कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद नाराज़ भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया और आयोजकों से टिकट का पैसा वापस करने की मांग की। इस दौरान आयोजकों और दर्शकों में तीखी नोकझोंक हुई।
हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई। कई लोगों की पुलिस से भी बहस हो गई।
दर्शकों का आरोप
कार्यक्रम रद्द होने पर नाराज़ युवतियों ने कहा, “हमारे साथ स्कैम हुआ है। हमें पहले ही लोगों ने आयोजक के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन पवन सिंह का नाम देखकर हमने टिकट ले लिया। अब हमें या तो होटल वाले कार्यक्रम कराएं या पैसे लौटाएं।”
सृष्टि गुप्ता नाम की युवती ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ 5 हजार रुपए के 8 पास खरीदे थे। लेकिन जब होटल पहुँचे तो पता चला कि कार्यक्रम रद्द हो चुका है। “यह हमारे साथ धोखा है, हमें टिकट का पूरा पैसा वापस चाहिए,” उन्होंने कहा।
पुलिस कमिश्नरेट ने होटल प्रबंधन को थमाया नोटिस
पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने होटल डी-पेरिस के जीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया कि बिना अनुमति होटल में डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ जुट सकती थी।
अनुमान लगाया गया था कि 3 से 4 हजार लोग और इतने ही वाहन पहुँचेंगे, जिससे कानून-व्यवस्था और यातायात पर असर पड़ सकता है। इस कारण पुलिस ने कार्यक्रम रोकने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि यदि आयोजन हुआ तो होटल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।