{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी: सारनाथ म्यूजियम के स्ट्रीट कार्ट से चोरी, 10 हजार का माल गायब

 

वाराणसी I सारनाथ पुरातत्व संग्रहालय के गेट नंबर 3 के पास स्थित एक स्ट्रीट कार्ट से बीती रात अज्ञात चोरों ने लगभग 10 हजार रुपये की कीमती धातु सामग्री चुरा ली। घटना ने संग्रहालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ब्लेड से काटकर कार्ट से चोरी

पीड़िता कोमल, जो कार्ट नंबर 49 का संचालन करती हैं, रविवार शाम करीब 7 बजे अपनी दुकान तिरपाल से ढककर सलारपुर स्थित घर चली गई थीं। सोमवार सुबह पहुंचने पर उन्होंने देखा कि तिरपाल के पीछे की प्लास्टिक शीट को ब्लेड से काटा गया था और कई सामान गायब थे।

कार्ट से चोरी हुए सामान में तिब्बती सिंगिंग बाउल, म्यूजिकल ड्रम, धातु की छोटी-छोटी मूर्तियां शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताई जा रही है।

वेंडर ने दर्ज कराई FIR

कोमल ने घटना की लिखित शिकायत सारनाथ थाने में दे दी है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने की तैयारी कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, संग्रहालय परिसर के आसपास रात में नशेड़ी और असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ जाती है। क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की भी मांग उठने लगी है।