{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi : हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका तो हिंदू संगठनों ने बीच सड़क किया पाठ, बोले- जब मस्जिद और मजारों पर...

 

Varanasi : मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को हिंदू संगठनों ने मंदिर परिसर के पास सामूहिक हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पाठ का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा ताकि माहौल बिगड़ने से रोका जा सके।

हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि “जब मस्जिद और मजारों पर सुबह लाउडस्पीकर बजाने में किसी को परेशानी नहीं होती, तो मंदिर में हनुमान चालीसा से आपत्ति क्यों है?”

जानें पूरा मामला

यह विवाद गुरुवार को तब शुरू हुआ जब हनुमान चालीसा पाठ के दौरान लाउडस्पीकर बजाने का विरोध हुआ। इसके बाद मंदिर के पुजारी संजय प्रजापति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुजारी का आरोप है कि शाम करीब 7:30 बजे जब मंदिर में हनुमान चालीसा चल रही थी, तभी स्थानीय निवासी अब्दुल नासिर और उसका बेटा वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाउडस्पीकर बंद करने की धमकी दी। उन्होंने चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा हुआ तो गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

दशाश्वमेध थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।