{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi: बेटी की शादी हो चुकी, बेटा 18 का… पति ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, फिर खुद मंदिर में कराई शादी

 

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ मंदिर में विधि-विधान से करा दी। बीरभानपुर मोहन सराय स्थित मंदिर में हुई इस शादी का प्रमाणपत्र भी जारी किया गया, जिसके बाद यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

https://youtube.com/shorts/oszi4E-vWL8?feature=share

जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के अहिरौरा निवासी अरविंद कुमार पटेल और Varanasi के दुल्हीपुर की रीना देवी की शादी 25 वर्ष पहले भारतीय परंपराओं के अनुसार हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और 18 वर्षीय बेटा है। कुछ समय से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी, जिसके कारण रीना चंदौली के हमीदपुर में किराए के मकान में रह रही थी।

अरविंद को अपनी पत्नी पर शक हुआ, जिसके बाद उसने जासूसी शुरू की। इस दौरान उसे पता चला कि रीना का 50 वर्षीय सियाराम यादव के साथ प्रेम संबंध है। अरविंद ने दोनों को एक कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसने परिजनों और साथियों को बुलाया और रीना व सियाराम की शादी कराने का फैसला किया।

Varanasi पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया, जहां सहमति के बाद वाराणसी के मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया गया। मंदिर में अरविंद और सियाराम के परिजनों की मौजूदगी में पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ शादी संपन्न कराई। रीना और सियाराम ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सिंदूर दान की रस्म पूरी की।

Varanasi में रीना ने बताया कि वह 20 साल से सियाराम को जानती थी, जबकि सियाराम ने कहा कि उन्होंने रीना के मकान में ही दुकान खोली थी, जिसके बाद उनका आना-जाना शुरू हुआ। वहीं, अरविंद का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, इसलिए उन्होंने दोनों की शादी करा दी। यह अनोखा मामला क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है।