वाराणसी: IMA का बनेगा 7 मंजिला आधुनिक भवन, डॉक्टरों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
वाराणसी। चेतगंज स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के परिसर में जल्द ही लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से सात मंजिला आधुनिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मौजूदा पुराने भवन को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
नए भवन के निर्माण से आईएमए की कार्यप्रणाली को आधुनिक रूप मिलेगा और सदस्य चिकित्सकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वर्तमान भवन काफी जर्जर हो चुका है तथा जगह की कमी के कारण संगठन की विभिन्न गतिविधियों के संचालन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी ने नए भवन के निर्माण का निर्णय लिया है।
प्रस्तावित भवन में डॉक्टरों के लिए कार्यालय, मीटिंग हॉल, गेस्ट रूम, लाइब्रेरी तथा अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह परियोजना आईएमए वाराणसी शाखा की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिससे न केवल सदस्य चिकित्सकों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि संगठन की गतिविधियों को भी नई गति प्राप्त होगी।
नई संरचना से आईएमए से जुड़े डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों तथा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न आयोजनों के लिए एक बेहतर मंच उपलब्ध होगा। पुराने भवन को ध्वस्त करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। अनुमान है कि भवन पूरा होने के बाद बड़ी संख्या में डॉक्टरों तथा अप्रत्यक्ष रूप से मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा।