वाराणसी: यूपी पुलिस परीक्षा को नकल-मुक्त बनाने हेतु अपर आयुक्त ने 34 केंद्रों का निरीक्षण, सुरक्षा-यातायात पर सख्त निर्देश
वाराणसी I उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए) की लिखित परीक्षा को सुचारु, शांतिपूर्ण एवं नकल-रहित बनाने के लिए कमिश्नरेट वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीना ने शनिवार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित 34 परीक्षा केंद्रों का व्यापक स्थलीय निरीक्षण एवं भ्रमण किया। इस परीक्षा में कुल 13,920 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, यातायात, जनसुविधा, भीड़ नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों के सुरक्षा घेरे, पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी, प्रवेश व निकास मार्ग, ट्रैफिक प्लान, पार्किंग व्यवस्था, हेल्प डेस्क और जनसुविधाओं की स्थिति का जायज़ा लिया गया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति या वाहन की आवाजाही न हो तथा संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
उन्होंने अधिकारियों को परीक्षा अवधि के दौरान डायल-112, बीट पुलिस, एंटी-रोमियो स्क्वॉड और कंट्रोल रूम की सक्रियता बढ़ाने, प्रत्येक केन्द्र पर पहचान जांच प्वाइंट बनाने और संवेदनशील केन्द्रों पर वरिष्ठ अधिकारियों की विशेष निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती, वैकल्पिक मार्ग तैयार रखने, पार्किंग स्थल निर्धारित करने और सार्वजनिक वाहनों के अनियंत्रित रुकने पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, अभ्यर्थियों और अभिभावकों की सुविधा के लिए पेयजल, प्रकाश, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा तथा सूचना काउंटर की व्यवस्था की गई है। फायर यूनिट, एम्बुलेंस और रिजर्व पुलिस बल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि परीक्षा संस्था की प्रतिष्ठा का प्रश्न है, इसलिए कोई लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास सोशल मीडिया और अफवाहों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।
शिवहरी मीना ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता और अनुशासन के साथ निभाएँ तथा परीक्षार्थियों को हर संभव सहायता प्रदान करें।