{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी : आईटीवी फाउंडेशन का ‘नमो शक्ति रथ’ अभियान विस्तारित, 20 मोबाइल वैन को दिखाई गई हरी झंडी

 

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” के विज़न को आगे बढ़ाते हुए आईटीवी फाउंडेशन ने विश्व के सबसे बड़े स्तन कैंसर स्क्रीनिंग अभियान ‘नमो शक्ति रथ’ का वाराणसी में विस्तार किया। इस अवसर पर माननीय सांसद कार्तिकेय शर्मा ने स्तन कैंसर की निःशुल्क और एआई-आधारित जांच के लिए समर्पित 20 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह अभियान एआई-आधारित थर्मल इमेजिंग तकनीक पर आधारित है, जो नॉन-इनवेसिव, रेडिएशन-फ्री और पूरी तरह संपर्क-रहित है। इस तकनीक से शुरुआती अवस्था में बीमारी की पहचान संभव होती है और महिलाओं की झिझक भी दूर होती है। व्यापक पहुंच, आधुनिक तकनीक और बड़े पैमाने के कारण यह पहल विश्व का सबसे बड़ा स्तन कैंसर स्क्रीनिंग अभियान मानी जा रही है।

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि समय पर जांच महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। नमो शक्ति रथ प्रधानमंत्री की उस सोच को साकार करता है, जिसमें प्रारंभिक पहचान को जीवन रक्षक माना गया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं इलाज को सुलभ बनाती हैं, जबकि यह अभियान बीमारी की शुरुआती पहचान को मजबूत करता है।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने वाराणसी में इस पहल के लिए आईटीवी फाउंडेशन का आभार जताते हुए इसे जिले में निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम बताया। वहीं मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी पहला जिला है, जहां यह अभियान शुरू हुआ है और इससे लगभग 7.5 लाख महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने बताया कि 11 मोबाइल वैन शहरी क्षेत्रों और 9 मोबाइल वैन ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होंगी। उन्होंने महिलाओं से बिना झिझक जांच कराने की अपील की।

शुभारंभ के पहले ही दिन आयुक्त कार्यालय के पास आयोजित स्क्रीनिंग शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। यह अभियान नागरिक समाज, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा, आईटीवी फाउंडेशन की अध्यक्ष ऐश्वर्या पंडित शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. प्रसाद सहित आशा कार्यकर्ता, एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।