{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi: काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजन, राज्यपाल देंगी मेधावियों को पदक

 

Varanasi: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह इस बार कई मायनों में खास होने जा रहा है। पहली बार यह समारोह विश्वविद्यालय परिसर के बाहर, 8 अक्टूबर को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। इस बार 102 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेंगे, जिनमें 75 छात्राएं और 27 छात्र शामिल हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजन से विद्यार्थी इसकी भव्यता और Varanasi में इसके निर्माण के उद्देश्यों को समझ सकेंगे। समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। पदक और उपाधि पाने वालों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। खास बात यह है कि इस बार मेधावियों में छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। इसके अलावा, स्नातक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को भी उपाधि दी जाएगी।

विद्यापरिषद ने दी मंजूरी

रविवार को कुलपति प्रो. एके त्यागी की अध्यक्षता में विद्यापरिषद, परीक्षा समिति और कार्यपरिषद की बैठक में पदक और उपाधि पाने वालों की सूची पर मुहर लग गई। सूची के अनुसार, एलएलएम में दो विद्यार्थियों के समान अंक होने के कारण दोनों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। साथ ही, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान और एमए गृह विज्ञान जैसे पीजी कोर्स में दो-दो विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिलेगा।

आंकड़ों में दीक्षांत समारोह

  • स्वर्ण पदक: 102 (छात्राएं: 75, छात्र: 27)
  • कुल उपाधियां: 70,963
  • स्नातक: 55,642 (छात्राएं: 34,252, छात्र: 21,387, ट्रांसजेंडर: 3)
  • स्नातकोत्तर: 15,321 (छात्राएं: 11,484, छात्र: 3,837)
  • शोध उपाधि: 178 (छात्राएं: 67, छात्र: 111)

कुलपति का बयान

कुलपति प्रो. एके त्यागी ने कहा, “विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह इस बार Varanasi रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। यह पहली बार है जब समारोह कैंपस के बाहर होगा। सभी मेधावियों को हार्दिक बधाई।”