{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi : समाधान रजिस्टर में दिखी बड़ी लापरवाही, डीसीपी ने जंसा थाने के दो दरोगाओं पर बैठाई जांच

 

Varanasi : थाना जंसा में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान डीसीपी (गोमती जोन) आकाश पटेल ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई मामलों की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के समाधान रजिस्टर की जांच की तो उसमें गंभीर लापरवाहियां सामने आईं। जांच में पता चला कि पुलिस पूर्व के थाना दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करने एक सप्ताह तक मौके पर गई ही नहीं। जबकि कई अन्य मामलों में समस्याओं के निस्तारण का फीडबैक तक नहीं लिया गया।

जांच में खुला थाने की लापरवाही का मामला

समाधान रजिस्टर की जांच में डीसीपी को पता चला कि थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगदीश राम और उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कई फरियादियों के प्रार्थना-पत्रों का रजिस्टर में दर्ज तक नहीं किया था। समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का फीडबैक तक न लेना जैसी लापरवाहियां भी पाई गईं।



डीसीपी आकाश पटेल ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि- फरियादियों को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसमें लापरवाही करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

गिने-चुने फरियादी, डीसीपी ने खुद की जांच

थाना समाधान दिवस के दौरान गिने-चुने फरियादी ही थाने पहुंचे थे। डीसीपी ने सभी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने खुद थाने के समाधान रजिस्टर और प्रार्थना-पत्रों की एंट्री प्रोसेसस की जांच की, जिसमें खामियां उजागर हुईं।

डीसीपी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी एसीपी राजातालाब को सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।