{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi : ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, हालत नाजुक

 

वाराणसी। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंगुलपुर अंडरपास पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरीदपुर निवासी बालेराम सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बलुआघाट की ओर से चौबेपुर की तरफ आ रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बालेराम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा।