वाराणसी: फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, मायके वालों का आरोप- पति का था अवैध संबंध
Updated: Oct 24, 2025, 14:16 IST
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही इलाके में एक नवविवाहिता की ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान नेहा वर्मा के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब एक साल पहले हुई थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेहा की हत्या की गई है। उनका कहना है कि पति के अवैध संबंधों को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि नेहा के पति रेलवे में कार्यरत हैं और घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पत्नी को बचाया नहीं जा सका।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ चितईपुर थाने में लिखित तहरीर दी है। इलाके में इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।