{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Varanasi News: अस्सी घाट पर देर रात पहुंचे मंत्री एके शर्मा, छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा

Varanasi News: छठ पूजा से पहले वाराणसी के घाटों पर सफाई, रोशनी और सुरक्षा तैयारियां तेज हो गई हैं। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने देर रात अस्सी घाट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

 

Varanasi News: छठ पूजा से पहले वाराणसी के घाटों पर सफाई और व्यवस्था को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार देर रात नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने अस्सी घाट और आसपास के मुख्य घाटों का दौरा किया। उन्होंने घाटों पर सफाई, सुरक्षा, शौचालय, पीने के पानी, स्वास्थ्य सहायता और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया।

मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हर घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए एलईडी लाइट, हाईमास्ट और झालरें लगाई जाएं ताकि श्रद्धालुओं को अंधेरे में कोई परेशानी न हो। उन्होंने साफ-सफाई पर खास ध्यान देने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि घाटों पर कूड़ा डालने के लिए डस्टबिन रखे जाएं और लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जाए। गहरे पानी में जाने से बचाने के लिए लोहे की जाल और रस्सी से घेरा (बैरिकेड) बनाया जाए। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जल पुलिस और गोताखोरों की टीमें तैनात की जाएं।

मंत्री ए.के. शर्मा ने अफसरों से निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी होनी चाहिए, ताकि छठ पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने यह भी जोड़ा कि साफ-सुथरा माहौल ही असली सेवा है।

इस मौके पर कमिश्नर एस. राजलिंगम, पूर्वांचल बिजली विभाग के एमडी शंभू कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा समेत कई विभागों के अफसर मौजूद रहे।