वाराणसी: गंगा घाट पर ड्रोन उड़ाया तो होगी कार्रवाई, बिना परमिशन उड़ रहे 4 ड्रोन को पुलिस ने पकड़ा
वाराणसी: देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के गंगा घाट क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से ‘नो-फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। पुलिस ने दशाश्वमेध और शीतला घाट पर उड़ रहे चार ड्रोन जब्त किए और युवकों को चेतावनी दी।
वाराणसी: देव दीपावली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंगा घाट क्षेत्र को ‘नो-फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया गया है। गंगा घाटों पर ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान जारी किया।
ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक
पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि गंगा घाट पर बिना अनुमति कोई भी ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकेगा। निगरानी के लिए स्पेशल पुलिस ड्रोन टीम और एंटी-ड्रोन यूनिट तैनात की गई है। कोई भी अनधिकृत ड्रोन उड़ता पाया गया तो तुरंत उसे जब्त कर लिया जाएगा।
ड्रोन उड़ाते हुए पकड़े गए चार लोग
गंगा आरती के दौरान दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट पर बिना परमिशन उड़ रहे चार ड्रोन पुलिस ने जब्त कर लिए। इन ड्रोन को उड़ाने वाले युवक- आशुतोष कुमार (पटना, बिहार), शौर्य कुमार (बक्सर, बिहार), अंकित संजय अग्रवाल (महाराष्ट्र), सुवोदीप (हुगली, पश्चिम बंगाल) को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया।
युवकों ने बताया कि वे देव दीपावली के नजारी की वीडियोग्राफी करने वाराणसी आए हैं और उन्हें ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने चेतावनी देते हुए उनके ड्रोन सीज कर दिए हैं। यह दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुजमणि तिवारी और सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी की टीम ने कार्रवाई की।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा, गंगा घाट की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।