{"vars":{"id": "130921:5012"}}

30 रुपये में खरीदता था 300 फर्जी ATM, कार्ड बदलकर अकाउंट कर देता था खाली, वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर टप्पेबाज 

Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले इंटरस्टेट ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 34 बैंकों के एटीएम और ₹30 हजार नकद बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वह मुंबई से फर्जी एटीएम खरीदकर लोगों के कार्ड बदलकर खाते खाली करता था।

 

Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अंतरराज्यीय टप्पेबाज को 34 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और ₹30,000 नकद के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से देशभर में एटीएम ठगी और फर्जीवाड़ा करने में एक्टिव था।


पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कैंट की टीम रविवार देर रात चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पास पुराने टिकट घर के नजदीक से दबोच लिया गया।


एसीपी नितिन तनेजा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान संभव कुमार आचार्य (उम्र 35 वर्ष) पुत्र कृष्ण चंद्र, निवासी कृष्णापुर शासन, जिला जाजपुर, उड़ीसा के रूप में हुई है। आरोपी इस वक्ता मुंबई में रह रहा था। दीपावली के पहले संभव फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली और फिर दिल्ली से वाराणसी आया था और टप्पेबाजी करके वापस लौट गया था।


अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं मुकदमे

उड़ीसा पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी के खिलाफ जनपद खुर्दा के थाना बालीपटरा में दो और फूलनकरा थाना में एक मुकदमा दर्ज है। वहीं, महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि मुंबई के साकीनाका थाने में भी आरोपी पर एक केस दर्ज है। 

गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि, उसने मुंबई के चोर बाजार से 30 रुपए में 300 ATM खरीदे थे। उसके बाद ATM के पास खड़े होकर रेकी करता था जैसे ही कोई परेशान व्यक्ति अंदर जाता दिखता। ये पहले उसे अपने झांसे में लेकर ATM से पहले उसका स्टेटमेंट निकलवाता था और उसी समय पिन देख लेता था। इसके बाद चालाकी से अपने पास रखे उसी रंग के ATM से उसे बदल लेता था, फिर मौका मिलते ही पीड़िता का अकाउंट खाली कर देता था।