वाराणसी के होटल काशिका में यात्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव
Varanasi News: वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित बुलानाला इलाके के होटल काशिका में मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश से आए यात्री ने होटल के रूम में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलेती ही होटल स्टाफ ने तुंरत पुलिस को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम विनोद साहू (पुत्र गिरतर साहू) है। मृतक मध्यप्रदेश के बुड़ाखेड़ा, थाना आरोन, जिला गुना) का निवासी है। मौके पर पहुंची चौक थाने की पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां विनोद साहू का शव पंखे से लटकता मिला।
होटल प्रबंधन के अनुसार, विनोद साहू 26 अक्टूबर को रूम नंबर 202 में अकेले ठहरे थे। रात के समय किसी तरह की असामान्य गतिविधि नहीं देखी गई। सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और होटल रजिस्टर की जांच शुरू कर दी है ताकि मृतक की गतिविधियों और मौत के कारण का पता लगाया जा सके। फिलहाल मृतक के परिवारजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, होटल परिसर में इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए।